# निपाह वायरस से दो लोगों की मौत, अलर्ट मोड में सरकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

# निपाह वायरस से दो लोगों की मौत, अलर्ट मोड में सरकार


केरल (
मानवी मीडिया)  दो लोगों की मौत के बाद निपाह वायरल के फैलने की आशंका जताई जा रही है. केरल के कोझिकोड में दो लोगों की बुखार से मौत हो गई. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं मृतक के एक रिश्तेदार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जहां व्यक्ति के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

बुखार से दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें निपाह वायरल के संभावित खतरे और इसे फैलने से रोकने पर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है.

इससे पहले साल 2018 में निपाह वायरस के 23 मामले सामने आए थे. 17 लोगों की मौत भी निपाह वायरस से हो गई थी. अब एक बार फिर से निपाह वायरस को लेकर लोगों में डर फैलने लगा है. जिसको लेकर सरकार ने एहियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

निपाह वायरस एक जेनेटिक वायरस है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है. इस वायरस का नाम मलेशिया के एक गांव के नाम पर पड़ा है. जहां सबसे पहले इस वायरस के मिलने की पुष्टि की गई थी. निपाह वायरस फ्लाइंग फॉक्स नाम के चमगादड़ से फैलता है. 

निपाह वायरस से पीड़ित चमगादड़ों के जरिए ये वायरस इंसानों के शरीर में प्रवेश कर जाता है. निपाह वायरस के फैलने को लेकर कहा जाता है कि ये लार या फिर दूसरे तरह के लिक्विड, जो इंसानों के शरीर में पाए जाते हैं, उनके संपर्क में आने पर फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ये वायरस दूसरे लोगों में पहुंच जाता है.

Post Top Ad