लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 के प्रचार प्रसार हेतु आज प्रचार वाहन जनपद न्यायाधीश, लखनऊ श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा पुराना उच्च न्यायालय परिसर कैसरबाग कालखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि यह वाहन विभिन्न तहसीलोें व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगी तथा आम जनमानस को आपसी सुलह समझौते हेतु प्रेरित करेगी। 09 सितम्बर 2023 को लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों, वाणिज्यिक न्यायालयों व समस्त तहसीलों में किया जायेगा, जिसमें बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहें, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, दाम्पत्य सम्बन्धी वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर के वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित प्रकरण, आरबीट्रेशन सम्बन्धी वादों का निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रफुल्ल कमल, अपर जिला न्यायाधीष प्रथम तथा राहुल मिश्रा,अपर जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत में गौरव कुमार, अपर जिला जज, अजय विक्रम, अपर जिला जज व सत्येन्द्र सिंह, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ सहित कई न्यायाधीश व स्टाफ आदि उपस्थित थे।