लखनऊ : (मानवी मीडिया) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में नेपाल दौरे पर गए अकादमिक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को गहन संवाद, परिचर्चा और अकादमिक समझौता कार्यक्रमों में शामिल हुए।
लुंबिनी प्राविधिक विश्वविद्यालय और राजर्षि जनक विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ शैक्षिक एवं सांस्कृतिक समन्वयन विषयक मंथन के बाद प्रो. आलोक कुमार राय ने विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ डॉन बॉसको कॉलेज परिसर में आयोजित एक संगोष्ठी को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने परंपरागत अकादमिक समझौतों के स्थान पर दो संस्थाओं के सांस्कृतिक साझेदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इसमें विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर
राजर्षि जनक विश्वविद्यालय नेपाल, क्वेस्ट इंटरनेशनल कॉलेज, डॉन बॉसको कॉलेज काठमांडू और नोवेल कॉलेज पोखरा के साथ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्विनिंग डिग्री, डुअल डिग्री कार्यक्रम के बारे में बताया। दोनों पक्षों के समान हितों संबंधी मुद्दों पर मिलकर काम करने की सहमति बनी।