उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में जहां भाजपा सपा को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही थी और सपा को हराने के लिए कहा रही थी. वहीं रिजल्ट सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं हार के बाद योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इसे घोसी की जनता की गलत फैसला बताया है.
एटा के जिला पंचायत सभागार मे आंगनवाड़ी, आशा के सम्मलेन में महिला, बाल विकास और पुष्टाहार की समीक्षा करने के लिए महिला कल्याण, बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंचीं थीं.
इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “घोसी की जनता का ये गलत निर्णय है, जनता शायद समझ नहीं पाई क्योंकि जहां गवर्नमेंट है, जहां पीएम मोदी हैं, सीएम योगी हैं, विकास कार्य की रेखा भी वहीं आती है, जब गवर्नमेंट का व्यक्ति नाजी होगा तो विकास कहां से हो पायेगा?”
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर विकास की रेखा पर चलना है तो हमारी गवर्नमेंट के साथ चलना है. पहले भी तो गवर्नमेंट थी उन लोगों ने कहां विकास किया? सपा की गवर्नमेंट में गुंडे ही इतने ज्यादा थे कि लोग डरकर बैठ जाते थे, सपा का गुंडाराज देखते ही बनता था, लेकिन अब रात में भी हमारी बहन बेटियां निकल कर आ जा सकती हैं.