# हापुड़ के स्कूल में छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव ; राखी उतरवाई, कूड़ेदान में डाला, टीके मिटाए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 14, 2023

# हापुड़ के स्कूल में छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव ; राखी उतरवाई, कूड़ेदान में डाला, टीके मिटाए


उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया)  हापुड़ का एक क्रिश्चियन स्कूल विवादों में है. रक्षा बंधन के दिन यहां विद्यार्थियों की कलाई से राखी और कलावा उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस क्रिश्चियन स्कूल में रक्षा बंधन के दिन छात्रों के माथे के टीके भी मिटवा दिए गए थे. इसके वाकये के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा मचाया. पूरे मामले की शिकायत यूपी के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की गई.

इस घटना के संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. बच्चों के माता-पिता की शिकायत पर वहां हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सहित एसडीएम सदर सुनीता सिंह और सीओ अशोक सिसोदिया भी पहुंचे. सभी ने स्कूल की प्रिंसिपल से बातचीत की.

रक्षा बंधन पर कलावा और टीका मिटाए जाने का ये मामला सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. स्कूल के छात्रों ने बताया है कि यहां की दो टीचर्स ने उसके हाथ पर बंधी राखी और कलावा को जबरन उतरवा दिया और उसे कूड़ेदान में फेंक देने को कहा.

Post Top Ad