लखनऊः नगर आयुक्त वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु शहर का किया निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

लखनऊः नगर आयुक्त वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु शहर का किया निरीक्षण

 



लखनऊ (मानवी मीडिया) वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु नगर आयुक्त द्वारा जोनवार किया जा रहा शहर का निरीक्षण, दिए गए जरूरी दिशा निर्देश*

वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि के फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाने से लोगों को समस्या न होने पाए, इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का जोनवार निरीक्षण किया जा रहा है।जिस क्रम में ज़ोन 08 अंतर्गत क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

उक्त के क्रम में ज़ोन 08 के सेक्टर एन का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा जल भराव की समस्याओं का समाधान करने के पश्चात एन्टी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराये जाने के निर्देश एसएफआई को दिए गए हैं।

साथ ही जोनल कार्यालय ज़ोन 08 में मा. विधायक जी की टीम राजेश्वर, मा.पार्षदगण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की। उक्त बैठक में डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप व इससे बचाव के तौर तरीकों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया।  साथ ही लोगों में इन जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता का प्रसार किये जाने की अपील की गई। साथ ही मा. पार्षदों से अपने अपने क्षेत्र में वृहद रूप से एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने की अपील की गई।

Post Top Ad