# एलआईसी प्रीमियम के नाम पर किया करोड़ों की ठगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 30, 2023

# एलआईसी प्रीमियम के नाम पर किया करोड़ों की ठगी


वाराणसी : (मानवी मीडिया वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस को करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले साइबर धोखेबाजों को पकड़ने में बड़ी सलता मिली है। पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फ़ोन, इंश्योरेंस डाटा पेपर आदि बरामद किया है। 

जानकारी के मुताबिक, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सर्वेश कुमार चौबे नाम के एक व्यक्ति ने 16 मई को अपने साथ पूर्व में हुए बीमा के सिक्योरिटी के नाम पर 9 रुपए के धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह मामला साइबर क्राइम थाने की पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक, सर्विलांस, सीडीआर एनालिसिस व एनी तकनीकों का प्रयोग करते हुए मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। 

पकड़े गए अभियुक्तों में बलिया निवासी ओमप्रकाश (30 वर्ष), गाजियाबाद के मुरादनगर का निवासी जितेंद्र सिंह (30 वर्ष), गाज़ियाबाद के चितौड़ा का निवासी सुमित कुमार सिंह (32 वर्ष), बागपत का रहने वाला मोनू कुमार गिरी (31 वर्ष), अमरोहा का रहने वाला अशोक कुमार (32 वर्ष), अमरोहा के मीरपुर का रहने वाला  अजीत सिंह (30 वर्ष) हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। आईएनएस सभी के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में आईटी एक्ट व विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 

Post Top Ad