(मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी किया. अटल आवासीय विद्यालय ऐसे स्कूल हैं..जिनमें पढ़ने वाले बच्चों को सबकुछ मुफ्त मिलेगा.
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं. ये विद्यालय विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को ध्यान में रखकर खोले गए.
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे और पूर्वांचल को शानदार तोहफा दिया. इस मौके पर वाराणसी में एक इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला रखी है. बता दें कि यह स्टेडियम भगवान भोलेनाथ के डमरू और चांद के आकार का होगा
जो कि दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक होगा. इस स्टेडियम में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. मैदान में लगने वाले फ्लड लाइट भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल के आकार का होगा. इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया.