मुंबई : (मानवी मीडिया) एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट जेट के क्रैश होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है. घटना के चलते एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया गया है. इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल वहां रेस्क्यू चलाया जा रहा है. इस विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे. बताया गया कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दरअसल, विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचने वाला विमान वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान मुंबई हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हुआ है. रनवे 27 पर उतरते समय ऐसा हुआ है. राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है. इनमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.