स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण निम्न रेल निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 28, 2023

स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण निम्न रेल निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

 


गोरखपुर, (मानवी मीडिया) पश्चिम मध्य रेलवे के जोधपुर मण्डल के फुलेरा-डेगाना रेल खण्ड पर स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण पैच कार्य के कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। 

निरस्तीकरण-

- उदयपुर सिटी से 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

- गुवाहाटी से 29 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

- जोधपुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- जोधपुर से 29 एवं 31 अक्टूबर तथा 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- जोधपुर से 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 30 अक्टूबर तथा 01 एवं 04 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 31 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 02 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

- जैसलमेर से 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित मेड़ता रोड, डेगाना, चुरू, सादुलपुर, लोहारु स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

- काठगोदाम से 03 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित लोहारु, सादुलपुर, चुरू, डेगाना, मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

- वाराणसी से 19 से 29 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14853/14863/14865 वाराणसी जं.-जोधपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

- जोधपुर से 18 से 28 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी जं. एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-किशनगढ़-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित पाली मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

- पोरबन्दर से 02 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पालनपुर-जयपुर-दिल्ली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आणंद-गोधरा-रतलाम-दिल्ली के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित गोधरा, रतलाम, कोटा स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

       

Post Top Ad