# पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 9, 2023

# पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक


(मानवी मीडिया) : 
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ब्रिटिश पीएम इस वक्त भारत के दौरे पर हैं जहां वे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. ऋषि सुनक रविवार (10 सितंबर) को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा. हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.’’ उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे.

इसके पहले, शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन का दिल्ली में आगाज हुआ. वैश्विक नेताओं की मौजूदगी में आज पहले सत्र की शुरूआत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने विश्व के नेताओं सेअपील की और कहा कि वे दुनिया भर में विश्वास में आई कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने और पुरानी चुनौतियों के नए समाधान खोजने की मिलकर कोशिश करें.

पीएम मोदी ने ‘भारत मंडपम’ में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यदि दुनिया कोविड-19 को हरा सकती है, तो वह युद्ध के कारण आई विश्वास में कमी पर भी विजय प्राप्त कर सकती है.

Post Top Ad