गाजियाबाद : (मानवी मीडिया) दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना इलाके में स्थित शिवशक्ति धाम पीठ के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट किया है। गाजियाबाद पुलिस ने इसे संज्ञान लेते हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समाज में शांति और कानून व्यवस्था तथा सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में नरसिंहानंद के खिलाफ थाना वेव सिटी में धारा 295 ए 505 (1) C और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर की अभद्र टिप्पणी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी देहात ने बताया कि 7 सितंबर को ट्विटर पर 20:45 पर एक 16 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डासना देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के लिए 'देश के लिए जिहादी से हजारों गुना घातक और गद्दार और राक्षस' जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ शांति-कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।