# दुनिया देख रही है भारत की मेहमाननवाजी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 9, 2023

# दुनिया देख रही है भारत की मेहमाननवाजी


(मानवी मीडिया) : 
भारत इस समय वैश्विक नेतृत्व कर रहा है. देश के पास G20 प्रेसीडेंसी है, जिसकी शुरुआत नई दिल्ली में हो चुकी है. दुनिया की नजर अभी दिल्ली पर टिकी है. दुनियाभर के हाई प्रोफाइल लीडरों का भारत मंडपम में जमावड़ा लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ-साथ दुनियाभर के तमाम नेताओं को बाजरे से तैयार किए गए स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखाया जा रहा है.

भारत मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. सभी नेताओं के ठहरने से लेकर भोजन तक का उत्तम प्रबंध किया गया है. भारत अपने मेहमानों को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के लजीज आइटम परोस रहा है. मेहमानों के लिए करीब 500 प्रकार के आइटम मेन्यू में शामिल किया गया है. सबसे खास बात ये की मेन्यू में मिलेट को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मिलेट यानी मोटे अनाज के फायदे बताने के लिए संयुक्त राष्ट ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मान्यता दी है.

Post Top Ad