# जज्बा हो तो दादी जैसा! 92 की उम्र में स्कूल जाकर कर रहीं पढ़ाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 27, 2023

# जज्बा हो तो दादी जैसा! 92 की उम्र में स्कूल जाकर कर रहीं पढ़ाई


नई दिल्ली : 
(मानवी मीडिया) 14 साल की उम्र में शादी हुई, ब्रिटिश शासन झेला और अब 92 साल की उम्र में वो सपना पूरा हुआ जो बपचन में देखा था, सपना स्कूल में पढ़ने का इन दिनों उत्तर प्रदेश की 'परदादी' सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं. वे अब 80 साल छोटे छात्रों के साथ  स्कूल जाकर पढ़ाई करती हैं उनकी कहानी तब सामने आई जब उनका एक से 100 तक गिनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया 

दरअसल, यूपी की स्कूल जाने वाली यह परदादी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की सलीमा खान हैं. सलीमा का जन्म 1931 के आसपास हुआ था और जिनकी शादी 14 साल की उम्र में हो गई थी. भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत से दो साल पहले - पढ़ने और लिखने में सक्षम होने का आजीवन सपना था. 

अब 10 महीने पहले उनका यह सपना पूरा हुआ है.सलीमा खान का कहना है कि उन्हें पढ़ना अच्छा लगता है, मैं स्कूल जाती हूं, अब मैं नोट गिन सकती हूं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सलीमा का कहना है,"मेरे पोते-पोतियां मुझे ज्यादा पैसे देने के लिए बरगलाते थे क्योंकि मैं नोटों की गिनती नहीं कर पाती थी. अब वो दिन चले गए


Post Top Ad