मध्य प्रदेश : (मानवी मीडिया) उज्जैन की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी भरत सोनी को सात दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.जज ने पीड़िता की स्वास्थ्य रिपोर्ट भी मांगी. बताया जा रहा है कि जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी गांजा सप्लायर भी है.
वह गैरकानूनी गतिविधियों में पहले से लिप्त है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भरत सोनी मुख्य आरोपी है जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सबूत दबाने के मामले में दूसरा आरोपी ऑटो ड्राइवर राकेश मालवीय है. गौरतलब है कि ऑटो रिक्शा की पिछली सीट पर खून का धब्बा पाया गया था. ऑटो ड्राइवर ने कबूल किया कि घटना के वक्त वह लड़की के साथ था.
बताया जा रहा है कि उज्जैन में जिस 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया, उसका इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता 24 सितंबर को स्कूल में परीक्षा देने के लिए सतना जिले में स्थित अपने घर से निकली थी. परिवार ने सतना के पुलिस स्टेशन में लड़की के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
लड़की का परिवार उसकी तलाश कर रहा था. परिवार को लड़की के स्थान के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चला. वीडियो में देखा गया लड़की का खून बह रहा है और वह अर्धनग्न हालत में मदद की गुहार लगा रही थी. उधर, आरोपी भरत सोनी के परिवार ने कहा कि उनके बेटे ने घिनौना काम किया है और उन्हें शर्मसार किया है.