# 61 करोड़ शराब की बोतलें बेचकर दिल्ली सरकार ने कमाए 7285 करोड़ रुपये - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 3, 2023

# 61 करोड़ शराब की बोतलें बेचकर दिल्ली सरकार ने कमाए 7285 करोड़ रुपये


दिल्ली : (
मानवी मीडिया नई आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार को इससे काफी राजस्व प्राप्त हुआ है. नई आबकारी नीति के तहत 2022-23 के दौरान दिल्ली में 61 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बेचकर सरकार ने 7 हजार 285 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये कमाई 2021-22 की तुलना में 1797.57 करोड़ रुपये ज्यादा है.

कमाई के बारे में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपनी मौजूदा आबकारी नीति के तहत पिछले साल 61 करोड़ से अधिक शराब की बोतलें बेची हैं. जिससे 7 हजार 285 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार के खाते में आया है. 

एक्साइज ड्यूटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के बीच कुल उत्पाद शुल्क राजस्व संग्रह 7 हजार 285 करोड़ 15 लाख रुपये था. जिसमें वैट के रूप में वसूले गए 2 हजार 13 करोड़ 44 लाख रुपये शामिल हैं.

Post Top Ad