लखनऊ : (मानवी मीडिया) पड़ोसी जिले के रहने वाला राकेश सिंह को 5 दिन से फीवर आ रहा था। तीन दिन बाद एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। 5वें दिन के बाद फीवर आना बंद हो गया। इसके बाद भी राकेश का प्लेटलेट तेजी से गिर रहा था। प्लेटलेट की संख्या 20 हजार पहुंच गई। आनन-फानन में परिजन राजधानी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां जांच के दौरान प्लेटलेट की संख्या 9 हजार मिली। डॉक्टरों ने राकेश को 3 यूनिट प्लेटलेट चढ़ाई। फिर धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ।
राकेश सिर्फ एक उदाहरण हैं। ऐसे कई डेंगू संक्रमित गंभीर हालत में हर दिन राजधानी के अस्पतालों में पहुंच रहे है। मरीजों को ICU में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को प्लेटलेट भी चढ़ाया जा रहा है। तब कहीं उनकी हालत में सुधार हो रही है।
दरअसल, यूपी में डेंगू के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 15 मई से लेकर अब तक 5393 डेंगू के मरीज आ चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 219 नए मरीज सामने आए हैं। हर दिन औसतन 200 केस बढ़ रहे हैं। महानगरों के साथ ही अब छोटे जिलों में भी रोज 15-20 मरीज मिल रहे हैं।