# लाठीचार्ज का मामला : 51 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 8, 2023

# लाठीचार्ज का मामला : 51 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस


हापुड़ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में बुधवार को नगर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सहित 51 पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद जबकि करीब 90 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. यह घटनाक्रम हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं के खिलाफ कथित पुलिस कार्रवाई के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के वकीलों द्वारा सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने के बाद आया है.बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया.

पुलिस ने 29 अगस्त को कथित तौर पर वकीलों पर लाठीचार्ज किया था, जब वे एक महिला वकील और उसके पिता के खिलाफ लगभग एक सप्ताह पहले मामला दर्ज करने का विरोध कर रहे थे. हापुड़ बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार की घोषणा की है.

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि एक अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़, समेत 51 पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद और करीब 90 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354, 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Post Top Ad