आजमगढ़:: 50,000 का इनामी अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 1, 2023

आजमगढ़:: 50,000 का इनामी अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) जनपद आजमगढ़ के थाना थाना मेहनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-308/23 धारा 364/302/201/120बी भा0द0वि0 में वांछित, रू0 50,000/--50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण थाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार।

दिनाक 01-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद आजमगढ़ के थाना थाना मेहनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-308/23 धारा 364/302/201/120बी भा0द0वि0 में वांछित, रू0 50,000/--50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगणों को थाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 मालपार, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

2. दिनेश यादव उर्फ गोलू पुत्र बेलास यादव नि0 मालपार, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

3. बेलास यादव उर्फ रामबेलास यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव नि0 मालपार, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।

बरामदगीः-

1-मोबाइल फोन-01 अदद। 

2-आधार कार्ड-01 अदद। 

3-नगद 1820/-रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

ठाकुर माल के अपोजिट बस स्टाॅप, काशीमीरा जनपद थाणे (महाराष्ट्र)। दिनांक 01-09-2023

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव व निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद आजमगढ़ के थाना मेहनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-308/23 धारा 364/302/201/120बी भा0द0वि0 में वांछित,  रू0 50,000/--50,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधीगण अनिल यादव, दिनेश यादव उर्फ गोलू, बेलास यादव उर्फ राम बेलास यादव निवासीगण मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ काफी समय से फरार चल रहें है। इनके थाणे (महाराष्ट्र) में लुकछिप कर रहने की सूचना एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को प्राप्त हो रही थी। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड वाराणसी की उक्त टीम उक्त सूचना को विकसित करते हुये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की प्रत्याशा में थाणे (महाराष्ट्र) पहुॅंची। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अपराधी वर्तमान में ठाकुर माल के अपोजिट बस स्टाॅप, काशीमीरा जनपद थाणे (महाराष्ट्र) के पास मौजूद हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे़ जा सकते हंै। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अनिल यादव, दिनेश यादव उर्फ गोलू एवं बेलास यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि बेलास यादव उर्फ रामबेलास यादव एवं अवधेश यादव के मध्य जमीन संबंधी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर वर्ष 2001 में बेलास यादव उर्फ रामबेलास यादव के बडे भाई मारकण्डेय यादव की हत्या अवधेश यादव आदि के परिवार ने कर दिया था। इस संबंध में अवधेश यादव, कमला यादव आदि के विरूद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मारकण्डेय यादव की हत्या का बदला लेने के लिये मारकण्डेय यादव के लडके सतीश यादव आदि ने मिलकर वर्ष 2019 में अवधेश यादव की हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत हुआ था। अवधेश यादव हत्याकाण्ड के गवाहों आदि पर अभियुक्तगण द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया जाता रहा। इसी क्रम में वर्ष 2021 में अवधेश यादव के हत्याकाण्ड के वादी व गवाहों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कैलाश यादव के ऊपर प्राणघातक हमला किये जाने आदि का पूर्व नियोजित ढंग से एक मुकदमा कैलाश यादव आदि द्वारा पंजीकृत कराया गया था, परन्तु पुलिस द्वारा विवेचना/जाॅंच से पाया गया कि कैलाश यादव द्वारा अपने ऊपर हमला गवाहों के फसाने आदि के उद्देश्य से सुनियोजित ढंग एक साजिश के तहत किया गया है तो इसमें कैलाश यादव आदि को ही अभियुक्त बना दिया गया। अवधेश यादव हत्याकाण्ड में राम दुलार यादव निवासी मालपार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ चश्मदीद गवाह थे, परन्तु अभी तक इनकी गवाही न्यायालय में नही हो पायी थी। गवाह राम दुलार यादव मालपार से थोडी दूर निहोरगंज बाजार में एक मेडिकल स्टोर था, जहाॅं आते जाते थे। दिनांक 21-02-2023 को रामदुलार यादव अपने घर नही पहुचें और इनकी लाश अठगांवा काॅलेज के पास पायी गयी थी। इस संबंध में थाना मेहनगंज जनपद आजमगढ में मु0अ0सं0-308/23 धारा 364/302/201/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था, जिसमें अनिल यादव, दिनेश यादव उर्फ गोलू, बेलास यादव उर्फ राम बेलास यादव निवासीगण मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ काफी दिन से फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर आजमगढ पुलिस द्वारा 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। ये सभी थाणे (महाराष्ट्र) में लुकछिप कर रह रहे थे। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के ट्रांजिट रिमाण्ड के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad