दिनांकः 07-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 तोते (प्रतिबन्धित प्रजाति के) व तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद अर्टिगा कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. इन्जमाम पुत्र स्व0 अनवार नि0 189 नुरूल्ला रोड, रोषनबाग, प्रयागराज। (चालक)
2. मो0 वसीम उर्फ अरमान पुत्र मो0 शमीम नि0 रेलपार ओके रोड, आसनसोल, वर्धमान दक्खिन धधका, पष्चिम बंगाल।
3. मो0 आसिफ पुत्र मो0 रफीक नि0 रेलपार मुसद्दी मार्ग वर्धमान, पश्चिम बंगाल।
बरामदगीः-
1-500 प्रतिबन्धित तोते।
2-01 अदद इर्टिगा कार नं0-यूपी-80-सीएम-7124
3-01 अदद आधार कार्ड।
4-03 अदद मोबाइल फोन।
5-01 पैन कार्ड।
6-नकद 8500/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दिनांक 07-09-2023 समय 12.45 ए0एम0, बांगड़ धर्मषाला थाना क्षेत्र कीटगंज कमिश्नरेट, प्रयागराज।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः-07-09-2023 को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि प्रतिबन्धित वन्य जीवों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों द्वारा रामबाग बैरहना प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक अदद अर्टिगा कार नं0-यूपी-80-सीएम-7124 से प्रतिबन्धित पक्षियों/तोते को ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री उदयवीर सिंह, उ0नि0 विनय तिवारी, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी चन्दन भारती, मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी सोनू मय वाहन सरकारी की टीम थाना क्षेत्र कीटगंज प्रयागराज स्थित बांगड़ धर्मषाला के पास पहॅुचकर वन विभाग को सूचित कर साथ लेकर मौके पर पहुॅचे तथा बांगड़ धर्मषाला के पास ही उपरोक्त अर्टिगा कार का इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात् उपरोक्त अर्टिगा कार को बांगड़ धर्मषाला के पास रोककर तलाषी की गयी तो प्या गया कि तोतो को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर 05 पिंजड़ों व प्लास्टिक के बैंग में भरा गया था, जिसपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी तथा बरामद तोतों को वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोेगों का प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये प्रयागराज से वन्य जीवों/पक्षियों को खरीदकर अन्य राज्यों बिहार, झारखण्ड व पष्चिम बंगाल में ऊँचें दामों में बेचते हैं। अन्य पूछताछ पर अभियुक्त वसीम उर्फ अरमान द्वारा बताया गया कि मैं व मो0 आसिफ दिनांक 04-09-2023 को आसनसोल पष्चिम बंगाल से ट्रेन से प्रयागराज आया। प्रयागराज में मस्तान मार्केट के गुल्फाम से यह बरामद तोते 100 रूपये से लेकर 500 रूपये प्रत्येक तोते को खरीदा तथा स्थानीय मार्केट से ही किराये पर गाड़ी बुक की गयी जिन्हे पूरी जानकारी दी गयी। यह बरामद तोते हम लोग लेकर आसनसोल पष्चिम बंगाल जा रहे थे जहॉ पर यह तोते ऊॅचे दामों में बेंचते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कीटगंज कमिष्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-183/2023 धारा-51(1)(1बी) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस व वन विभाग द्वारा की जायेगी।