# राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे 5 करोड़ लोग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 10, 2023

# राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे 5 करोड़ लोग


(मानवी मीडिया) : 
भगवान राम की नगरी अयोध्या में जहां एक ओर मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी की जा रही है. 

जानकारी सामने आई है कि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के हाथ में होगी. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खबर सामने आई है कि सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की जानकारी सामने आई है.

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जो व्यवस्थाएं की जानी हैं, उसको लेकर रविवार से विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में होने जा रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को जानकारी दी है कि, देश भर में राममय माहौल बनाने पर रणनीति बनाने को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि, प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के के लिए देश भर से करीब 5 करोड़ लोगों के अयोध्या आने की सम्भावना है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इन पांच करोड़ लोगों के लिए यहां पर व्यवस्था की जा रही है.

Post Top Ad