ह्यूस्टन: (मानवी मीडिया) अमेरिका के टेक्सास में स्थित एल पासो वॉलमार्ट में 2019 में 23 लोगों की हत्या करने वाला शख्स मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर राजी हो गया है। पैट्रिक क्रूसियस नाम के इस शख्स ने लैटिन अमेरिकी मूल के 23 लोगों को इसलिए मौत की नींद सुला दिया था क्योंकि उसे लगता था कि वे सरकार और अर्थव्यवस्था पर कब्जा करने जा रहे हैं। 24 साल का क्रूसियस अब मृतकों के परिजनों को 55,57,005.55 डॉलर (46 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने को राजी हो गया है।
टेक्सास के पश्चिमी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने सोमवार को बताया कि फेडरल जज डेविड गुआडरमा ने अभियोजकों और लातीनी प्रवासियों को निशाना बनाने वाले श्वेत वर्चस्ववादी पैट्रिक क्रूसियस के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समझौते के तहत क्रूसियस गोलीबारी के पीड़ितों को 55,57,005.55 डॉलर का भुगतान करेगा। यह अमेरिका के मौजूदा इतिहास में लैटिन अमेरिकियों को निशाना बनाकर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। क्रूसियस ने लैटिन अमेरिकी समुदाय को लोगों को निशाना बनाने के लिए एक हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की यात्रा की थी।