# डाटा सेंटर का गढ़ बनेगा ग्रेटर नोएडा, निवेश मित्र से मिलेंगे 28 प्लाट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 28, 2023

# डाटा सेंटर का गढ़ बनेगा ग्रेटर नोएडा, निवेश मित्र से मिलेंगे 28 प्लाट



लखनऊ : (मानवी मीडियाऔद्योगिक विकास को नई गति देने के की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। ग्रेटर नोएडा में डाटा सेंटर परियोजना के अंतर्गत रिक्त प्लाट की बिक्री नई स्कीम जारी की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर 28 में पांच श्रेणी के प्लाट के लिए निवेश मित्र पोर्टल से आवेदन मांगे हैं। बुधवार 27 सितंबर से शुरू इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्लाट की कीमत 28.17 करोड़ से लेकर 176 करोड़ रुपए के बीच है। जबकि 2.81 करोड़ से 17.67 करोड़ रुपए के बीच पंजीकरण फीस तय की गई है। सरकारी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक डाटा सेंटर परियोजना की मानीटरिंग लखनऊ से की जा रही है।

जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे व बुद्ध सर्किट से नजदीकी के कारण बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रांजिट सिस्टम के रूप में देश में अपनी तरह की पहली विश्वस्तरीय परियोजना समेत तमाम सुविधाओं का लाभ प्लॉट लेकर औद्योगिक इकाई लगाने वालों को मिलेगा। औद्योगिक निवेश को धरातल पर उतारने के लिए गठित संस्था इनवेस्ट यूपी और यीडा की वेबसाइट पर डाटा सेंटर परियोजना के लिए रिक्त प्लॉट्स का आंकड़ा साझा किया गया है। करीब 1.25 लाख वर्ग मीटर के लिए प्रति वर्ग मीटर की दर 12786 रुपए निर्धारित की गई है। इस परियोजना के के लिए यीडा ने बैंक ऑफ बड़ौदा से हाथ मिलाया है और वह बतौर बैंकिंग पार्टनर परियोजना में हिस्सेदारी निभाएगा। पूरी प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश न के बराबर रखी गई है।

Post Top Ad