# 25 लाख युवाओं को मिलेगा 9972 रुपये का स्मार्टफोन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 27, 2023

# 25 लाख युवाओं को मिलेगा 9972 रुपये का स्मार्टफोन

https://nossairt.net/4/6390986

लखनऊ : (मानवी मीडिया) 
25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के जरिए चांर कंपनियों का चयन किया गया है। 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त एक माह में मिल जाएगी। 

इसके लिए करीब 372 करोड़ रुपये धन की स्वीकृति शासन ने कर दी है। 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को अनु सचिव अनीता चौधरी ने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।

ये कंपनियां क्रमश: 784314, 686275 और 588235 स्मार्टफोन की सप्लाई करेंगी। इंसटेंट प्रोक्योरमेंट सर्विस लावा ब्रांड के 441176 फोन की सप्लाई करेगी। इस तरह ये चारों कंपनियां 25 लाख फोन की सप्लाई करेंगी। आपूर्तिकर्ता 15 फीसदी फोन की सप्लाई पहले चरण में करेंगे। पहले चरण में 3.75 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति पर 373 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें 2 करोड़ की धनराशि पहले ही खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। शेष लगभग 371 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन ने दे दी है।

Post Top Ad