# दिल्ली में 22 देशों के आर्मी चीफ की कॉन्फ्रेंस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2023

# दिल्ली में 22 देशों के आर्मी चीफ की कॉन्फ्रेंस


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) 
भारत में आज इंडो पैसिफिक 36 देशों के आर्मी चीफ की बैठक हो रही है. इसमें सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हाल के वर्षों में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र ने जियो स्ट्रेटजिक में अपना केंद्रीय स्थान बनाया है. जनरल पांडे ने कहा, हम किसी सैन्य गठबंधन पर विचार नहीं कर रहे हैं. इस एक्सरसाइज का उद्देश्य किसी देश या देशों के समूह को टारगेट करना नहीं है.

जिसका उद्देश्य कुछ सामान्य चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करना है उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विश्वास बनाना और सहयोग को मजूबत करना है. जनरल पांडे ने कहा कि शांति, स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र के देशों को शामिल करने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र केवल राष्ट्रों का समूह नहीं है बल्कि इंटरडिपेंडेंसीज का जाल है.

Post Top Ad