# देश में 2015 से अब तक 4.46 लाख लापता बच्चे मिले , स्मृति ईरानी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 23, 2023

# देश में 2015 से अब तक 4.46 लाख लापता बच्चे मिले , स्मृति ईरानी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया)  महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि 2015 से अब तक मिले 4.46 लाख लापता बच्चों में से अधिकतर को उनके परिवारों के पास भेज दिया गया है। ईरानी ने कहा कि सरकार के मिशन वात्सल्य के तहत ये बच्चे पाये गए थे। वह बच्चों के संरक्षण पर राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक परामर्श कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज, हम गर्व से कह सकते हैं कि करीब 4,46,000 लापता बच्चे मिल गए हैं, जिनमें से 3,97,530 बच्चों को सफलतापूर्वक उनके परिवारों के पास भेज दिया गया है।’’ ईरानी ने कहा कि 2021 में किशोर न्याय अधिनियम में संशोधन के बाद से, जिसके तहत अदालतों के बजाय जिला मजिस्ट्रेट को गोद लेने के आदेश जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है, लगभग 2,600 बच्चों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई भारतीय बच्चों के अनाथ होने के बारे में अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जा रही थी। 

Post Top Ad