# जी20 समिट के लिए 8 सितंबर को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

# जी20 समिट के लिए 8 सितंबर को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन


(मानवी मीडिया) : 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है. इसके साथ ही कहा है कि जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को भारत जाएंगे. जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

जांच रिपोर्ट में नहीं हुई कोरोना की पुष्टि

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. इस घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई.

8 सितंबर को भारत आएंगे जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को भारत जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

जैक सुलिवन बताया कि बाइडन शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे. सुलिवन ने कहा कि बाडइन बड़े मकसद को पूरा करने के लिए बाजार के उभरते भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Post Top Ad