# जी20 के लिए एयरफोर्स वन सहित लगभग 70 VVIP विमानों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट तैयार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 4, 2023

# जी20 के लिए एयरफोर्स वन सहित लगभग 70 VVIP विमानों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट तैयार


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया)  जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एयरफोर्स वन सहित लगभग सत्तर वीवीआईपी विमान दुनियाभर के शीर्ष नेताओं को लेकर दिल्ली में हवाईअड्डे पर उतरेंगे. भारतीय वायुसेना भी तकनीकी रूप से इसको लेकर स्टैंडबाय पर है. 

नई दिल्ली जी20 बैठक के लिए विश्वभर के नेताओं के स्वागत के लिए तैयार है. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लगभग सत्तर वीवीआईपी उड़ानों की सुविधा के लिए पालम हवाई अड्डे पर विशेष व्यवस्था की है. केंद्र ने चार अन्य हवाईअड्डों पर भी आकस्मिक व्यवस्था की है.


सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "7 सितंबर से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान दिल्ली के आसमान में यूएवी या ड्रोन सहित किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए स्टैंडबाय पर रहेंगे." उनके अनुसार इसी तरह की व्यवस्था चार अन्य हवाई अड्डों पर भी की गई है, जिन्हें 'आरक्षित हवाई अड्डों' के रूप में पहचाना गया है. लखनऊ, जयपुर, इंदौर और अमृतसर में भी आकस्मिक व्यवस्था की गई है.

Post Top Ad