(मानवी मीडिया) : शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को राज्य शिक्षक के सम्मान समारोह के साथ स्कूलों में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब स्थापना की शुरुआत भी की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन में होगा. इस खास मौके पर दोनों योजनाओं के लिए 2 लाख टैबलेट भी बांटे जाएंगे. बता दें कि योगी सरकार ने डिजिटल पठन-पाठन को लेकर ये फैसला लिया है.
बता दें कि शिक्षक दिवस-2023 के मौके पर उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड-2023 से सम्मानित करने जा रही हैं. इस मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में देशभर के 50 शिक्षक शामिल होंगे और कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तीन स्तरों पर मेरिट के आधार पर इन शिक्षकों का चुनाव किया है,
जिसमें से उत्तराखंड के एक शिक्षक भी शामिल हैं. सभी शिक्षकों को तीन सितम्बर को ही दिल्ली पहुंचना होगा. तो वहीं प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे और इस खास मौके पर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में डिजिटल पठन-पाठन की प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बेसिक विद्यालय के दो लाख से ज्यादा शिक्षकों में टैबलेट बांटने की शुरुआत की जाएगी.