सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेला आयोजित 192 आयुष्मान बने कार्ड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 17, 2023

सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेला आयोजित 192 आयुष्मान बने कार्ड


लखनऊ, (मानवी मीडिया)  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव:’  अभियान का  औपचारिक शुभारंभ किया था | इसी क्रम में रविवार को यह अभियान शुरू हुआ जिसके  तहत सभी शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों(पीएचसी) पर आयुष्मान मेला आयोजित हुआ |

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि  आयुष्मान भव: अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक भी करना है | 

इसी उद्देश्य के साथ रविवार को सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयुष्मान मेला आयोजित हुआ | 

रविवार को सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अभियान के दौरान किया जाएगा | यह पहला आयुष्मान मेला  है | 

पीएचसी पर तो पहले से ही मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित होता  था | यह रविवार को आयुष्मान मेले के रूप में मनाया गया   |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचसी पर  आरएमएल केजीएमयू,  निजी मेडिकल कॉलेज मैं टीएस मिश्रा ,ऐरा मेडिकल कॉलेज ,इंटीग्रल कैंसर इंस्टिट्यूट के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं | जिसमें मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञों चेस्ट रोग विशेषज्ञ  तथा कान, नाक् व गला  रोग चिकित्सक  थे |  

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने जानकारी दी कि आयुष्मान मेले में मातृ स्वास्थ्य, बच्चों का टीकाकरण, जांच, परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं दी गईं |इसके साथ ही ओपीडी की भी सुविधा थी जिसके माध्यम से फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ प्रदान की गईं | इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए |

इसके अलावा आयुष्मान मेले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के स्टाल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य  योजनाओं की जानकारी दी गई  | इसके साथ ही पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में  आईसीडीएस विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया | 

सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में कुल 6757 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जिसमें 2817  पुरुष, 2730  महिलायें और 1210 बच्चे थे | इसके साथ ही 192  आयुष्मान कार्ड बने |

Post Top Ad