# राजाजीपुरम जाना होगा आसान, 175.73 करोड़ से बनेगा रेल ओवर ब्रिज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 13, 2023

# राजाजीपुरम जाना होगा आसान, 175.73 करोड़ से बनेगा रेल ओवर ब्रिज


लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ केपारा,राजाजीपुरम,जलालपुर,लक्ष्मण विहार के 3 लाख की आबादी वाले निवासियों के लिए अच्छी व राहत वाली खबर है। आने वाले वर्षों में यहां के निवासियों का आवागमन सुगम होगा । पारा से जलालपुर रेलवे फाटक होते हुये राजाजीपुरम जाना आसान होगा।

रेल मंत्रालय ने लक्ष्मण विहार पारा रोड पर किमी 17.372 पर रेलवे क्रासिंग संख्या 8 स्पेशल 2/टी पर दो लेन का रेल उपरिगामी सेतु निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी कुल लागत 175.73 करोड़ होगी और इसकी लम्बाई 859.16 मीटर है।

उल्लेखनीय है कि राजाजीपुरम से पारा आने-जाने वाले हजारों वाहनों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । अब नया रेल ओवरब्रिज बनने से अत्यधिक सुविधा होगी। क्योंकि इस रेल क्रासिंग से लखनऊ-मुरादाबाद रूट और आलमनगर-उतरेठिया रूट, पर ट्रेनों का संचालन होता है। ट्रेनों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण यह रेलवे क्रासिंग प्रायः बन्द रहती है।

अब नये रेल उपरिगामी सेतु का बनने से जहां स्थानीय निवासियों, छात्र-छात्राओं को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी वहीं प्रदूषण में कमी, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, समय और ईंधन की बचत होगी इससे 3 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। इसका निर्माण रेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार की 50-50 सहभागिता से किया जा रहा है। सहभागिता के लिए राज्य सरकार की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है।

Post Top Ad