12 सितम्बर को लखनऊ में रोजगार मेला का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

12 सितम्बर को लखनऊ में रोजगार मेला का आयोजन

लखनऊ (मानवी मीडिया) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 12 सितम्बर 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  14 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

 ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि हाईस्कूल,  इण्डटमीडिएट,  आईटीआई,  डिप्लोमा,  स्नातक,  बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण  हो तथा आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तक हो, वे अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनियों द्वारा वेतन  8,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी । मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कंपनियों द्वारा कुल 1250 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 12 सितम्बर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में कम्पनी एबीआई शोवाफटेक प्रा. लि. स्थान-पालिवलम, तमिलनाडु, कम्पनी जेबीएम ऑटो कम्पोनेंट्स लि., स्थान-फरीदाबाद,  कम्पनी डॉन बॉस्को टेक प्रा. लि.,स्थान-लखनऊ,  कम्पनी मदरसन सुमी सिस्टम्स लि., स्थान-अहमदाबाद, गुजरात, कम्पनी बीकेटी टायर्स इंडस्ट्रीज लि., स्थान-गुजरात, कम्पनी याजाकी इंडिया लिमिटेड, स्थान- बेंगलोर व अहमदाबाद, कम्पनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्थान- लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर,  कम्पनी जय भारत मारुति लि., स्थान-अहमदाबाद, गुजरात, कम्पनी ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजी प्रा. लि., स्थान-नोएडा, कम्पनी पेटीएम प्रा. लि., स्थान-ऑल यूपी, कम्पनी टाटा मोटर्स लि., स्थान-पंतनगर, कम्पनी एसाइन सर्विसेस प्रा. लि., स्थान-लखनऊ, कम्पनी बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस, स्थान-लखनऊ तथा कम्पनी मैथनिक्स एडवरटाइजिंग, स्थान-लखनऊ के लिए युवाओं को चयनित करेंगी।

Post Top Ad