जम्मू : (मानवी मीडिया) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर निर्मित चार हवाई पट्टियों और हेलीपैड सहित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का 12 सितंबर को उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में 21 सड़कें, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टी और दो हेलीपैड शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सिंह सांबा जिले का दौरा करेंगे और बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर देवक पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल बीआरओ की 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री अपनी यात्रा के दौरान आईआईटी-जम्मू में एक प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकते हैं।