लखनऊ (मानवी मीडिया) डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान 142 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जबकि गुजरात के सूरत स्थित डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री कनुभाई हसमुखभाई टेलर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय विकलांग बच्चों के बीच काम कर रहा है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आप ऐसे बच्चों को पढ़ा रहे हैं इस वजह से आपको बहुत-बहुत बधाई देती हूं। उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। कहा कि, मेडल पाने वालों में लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा, हमारी बेटियां गोल्ड मेडल लेकर गई है उनको मैं सबसे ज्यादा बधाई देती हूं।