लखनऊ::02 शातिर चोर गिरफ्तार, 01 इनवर्टर बैटरी बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 13, 2023

लखनऊ::02 शातिर चोर गिरफ्तार, 01 इनवर्टर बैटरी बरामद

लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद इनवर्टर बैटरी बरामद ।

- पुलिस आयुक्त लखनऊ  एस०बी० शिरडकर महोदय तथा  आकाश कुलहरि  संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा वाँछित अभियुक्तों एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में एस.एम. कासिम आब्दी,  पुलिस उपायुक्त (उत्तरी),  अभिजित आर) शंकर,  अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), के दिशा-निर्देशन में एवं दिलीप कुमार सिंह, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर के निकट पर्यवेक्षण में श्री धर्मेन्द्र कुमार रामथाना प्रभारी, थाना गाजीपुर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत

मु0अ0सं0 400/23 अन्तर्गत धारा 380/411IPC में वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की इनवर्टर

बैटरी बरामद हुयी।

अपराध का संक्षिप्त विवरण थाना स्थानीय पर दिनाँक 12/09/2023 को वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 400/23 अन्तर्गत धारा 380IPCमें पंजीकृत हुआ। जिसकी तलाश पतारसी सुरागरसी हेतु उ0नि0 कुलदीप सिंह मय पुलिस बल के माल मुल्जिमान व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिरखास की सूचना पर कल्याण अपार्टमेन्ट के पास बंधा रोड से दो व्यक्तियों को मय चोरी की बैटरी के दिनाँक 13/09/2023 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम दिलीप पुत्र स्व0 रामहेत निवासी ग्राम रायपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत कुमार पुत्र राजू निवासी निशातगंज पुल के नीचे फुटपाथ थाना महानगर लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष बताया। उक्त व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह बैटरी हम दोनो ने कल दिनाँक 12/09/2023 को दोपहर के आस पास सेक्टर 19 इन्दिरानगर में बने एक मकान जिसमें ताला लगा हुआ था उसकी बाउण्ड्री कूद कर घर में रखी इस बैटरी अपराध का तरीका- अभियुक्तगण अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर नशा करते है तथा चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

को चुराया था। जिसे हमलोग बेचने के लिए रिक्शे वाले का इंतजार कर रहे थे कि आपने हम लोगो को पकड़ लिया । अभि के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण / नाम पता-

1. दिलीप पुत्र स्व0 रामहेत निवासी ग्राम रायपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 23 वर्ष

2. सुजीत कुमार पुत्र राजू निवासी निशातगंज पुल के नीचे फुटपाथ थाना महानगर लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष

अनावरित अभियोग-

1. मु0अ0स0 400/ 23 धारा 380/411 भादवि, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

अभियुक्त दिलीप कुमार का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0स0 31/18 धारा 401 भादवि थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ।

2. मु0अ0स0 508/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ।

3. मु0अ0स0 214/17 धारा 392/411 भादवि थाना गाजीपुर, लखनऊ बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद इनवर्टर बैटरी EXIDE कम्पनी की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 कुलदीप सिंह बालियान, थाना गाजीपुर, लखनऊ। 2. का0 सूरज सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

3. का0 शिवम सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

Post Top Ad