अपराध का संक्षिप्त विवरण थाना स्थानीय पर दिनाँक 12/09/2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 401/23 अन्तर्गत धारा 379IPC से सम्बन्धित माल मुल्जिमान व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर कल्याण अपार्टमेंट के पास सेक्टर 25 की तरफ से एक व्यक्ति स्कूटी से आ रहा है। जो कल दिनांक 12.09.2023 को आर. एल. बी. स्कूल के पास से स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचे तो मुखबिर ने आड़ लेकर इशारा करके बताया कि साहब जो व्यक्ति सफेद स्कूटी से आ रहा है, वही चोरी की स्कूटी है और वही चुराने वाला है और चला गया। उ0नि0 विशाल श्रीवास्तव के साथ मौजूद पुलिस बल द्वारा स्कूटी सवार व्यक्ति को मौके पर दिनाँक 13/09/2023 को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राहुल गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी 14/ 2110 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष बताया व भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब यह स्कूटी मैने दिनाँक 10/9/2023 को सुबह के समय आर.एल.बी. स्कूल के पास एक मकान के सामने से चुराया था। जिसे आज बेचने की फिराक में था कि आपने पकड़ लिया। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम
विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका अभियुक्त द्वारा मकान के सामने से स्कूटी चोरी की गयी है।
अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसाय-
01. राहुल गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी 14 /2110 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष व्यवसाय-
प्राइवेट नौकरी।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 401/23 धारा 379/411 भादवि, थाना गाजीपुर, लखनऊ।
बरामदगी का विवरण:-
1. एक अदद स्कूटी संख्या UP32MK1028 चेसिस न० ME4JF914HMW472998 इंजन नं० JF91EW1473158 रंग सफेद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विशाल श्रीवास्तव, थाना गाजीपुर, लखनऊ
2. उ0नि0 मनुज कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ। 3. हे0का0 सुमित यादव, थाना गाजीपुर, लखनऊ।