एक और अवसर अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण अभ्यर्थियों हेतु उत्तीर्ण होने का - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2023

एक और अवसर अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण अभ्यर्थियों हेतु उत्तीर्ण होने का

 


लखनऊ:(मानवी मीडियाआयुष्मान भारत योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के रूप में क्रियाशील किया जाना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इन केन्द्रों पर एक नर्स की तैनाती की जाती है, जिनको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चार माह का एक विशेष प्रशिक्षण-‘सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस’ (सी0सी0एच0एन0) प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. प्रशिक्षण की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त इनकी तैनाती सम्बन्धित जनपद के उपकेंद्रीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में सी0एच0ओ0 के पद पर की जाती है, माह मार्च 2023 तक 13692 नर्सों को सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण प्रदान कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर तैनात किया जा चुका है. यह प्रशिक्षण के0जी0एम0यू0, लखनऊ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है.

सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण  का नवम्बर 2022-मार्च 2023  सत्र की फाइनल परीक्षा दिनांक 19 मार्च 2023 को के0जी0एम0यू0, लखनऊ के माध्यम से संपादित कराई गयी थी. उक्त परीक्षा में 451 अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नियमानुसार द्वितीय अवसर के तहत एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसकी फाइनल लिखित परीक्षा दिनांक 24.09.2023 को के0जी0एम0यू0, लखनऊ  के माध्यम से कराई जानी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए दिनांक 01.10.2023 (रविवार) को के0जी0एम0यू0, लखनऊ के माध्यम से संपादित कराई जानी है.
इस हेतु मिशन निदेशक, एन0एच0एम0 द्वारा सभी अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण  हेतु निर्धारित कोर्स का गहनता से अध्ययन करें, ताकि फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त उनकी तैनाती सम्बंधित जनपदों के उपकेंद्रीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संविदा सी0एच0ओ0 के पद पर की जा सके. साथ ही, यह भी अपेक्षा है कि सी0एच0ओ0 द्वारा ग्रामीण जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. साथ ही, यह भी  कराना है कि परीक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्रों के संपर्क में रहें तथा समय-समय पर एन0एच0एम0 की वेबसाइट का भी अवलोकन करते रहें।

Post Top Ad