(मानवी मीडिया) : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
वाईएस शर्मिला ने कहा, सोनिया और राहुल गांधी से केवल तेलंगाना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, वह तेलंगाना के लोगों के हित के लिए लगातार काम करेंगी. बता दें कि ये मुलाकात ऐसे समय हुई है जब राजनीतिक गलियारे में YSRTP के कांग्रेस में विलय होने की चर्चा चल रही है.
वाईएस शर्मिला ने जिन कड़े शब्दों में केसीआर सरकार पर हमला बोला उससे साफ है कि वह पूरी तरह से तेलंगाना की राजनीति पर फोकस करने वाली हैं. इसका मतलब है कि आंध्र प्रदेश जाने का उनका कोई विचार नहीं है. शर्मिला ने यह खुलासा नहीं किया कि कांग्रेस नेतृत्व के साथ किन विषयों पर चर्चा हुई.