आयुष्मान भारत योजना के मुरीद हुए WHO के महानिदेशक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

आयुष्मान भारत योजना के मुरीद हुए WHO के महानिदेशक


(मानवी मीडिया) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस बीते बुधवार (16 अगस्त) को गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेश शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. 

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस को तुलसी भाई कहकर संबोधित किया तो इसपर उन्होंने खुशी जाहिर की. डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कहा कि ‘ यह मुझे काफी पसंद आया, क्योंकि तुलसी का पौधा पवित्र और औषधीय गुणों से भरा हुआ है.

पीएम मोदी ने टेड्रोस को कहा तुलसी भाई

प्रधानमंत्री ने तुलसी भाई कहने के बाद बताया कि तुलसी का पौधा भारतीय आध्यात्मिक विरासत का एक अहम हिस्सा सदियों से रहा है. पीएम मोदी के संबोधन के बाद डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. 

जिसमें उन्होंने सभी देशों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश करना चाहिए. जिससे 80 फीसदी से अधिक सेवाओं को प्रदान करने के साथ ही महामारी के प्रकोप के शुरुआती चरण का पता लगाया जा सकता है.

नए वेरिएंट से सावधान रहने की अपील

डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने आगे कहा कि SARS-CoV-2 वायरस के EG.5 के स्ट्रेन को हाल ही में WHO की तरफ से वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया गया है. डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने लोगों से अपील की कि सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Post Top Ad