UPSTF ने 90 किलोग्राम गाॅजा के 04 को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2023

UPSTF ने 90 किलोग्राम गाॅजा के 04 को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 90 किलोग्राम गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 23 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो व मोटरसाइकिल बरामद।

दिनांकः 31.07.2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 किलोग्राम मादक पदार्थ गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 23 लाख रूपये) व तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही विशेष कैविटीयुक्त कूटरचित नम्बर प्लेट सहित 01 अदद बोलेरो व दो अदद मोटरसाइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. सतिराम यादव पुत्र बाबू लाल यादव, निवासी ग्राम मिढनेपुर, पो0 रानीपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर। 

2. आसित पाण्डेय पुत्र हौसिला पाण्डेय, निवासी ग्राम खिरौडी, पो0 पिडखिड, तहसील चुनार, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर।

3. अमित सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम भदवर, काशीपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी।

4. अवनीश कुमार सिंह पुत्र स्व0 मुरारी सिंह, निवासी ग्राम भिखारीपुर राजा तालाब, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी।

बरामदगीः-

1-90 किलोग्राम गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 23 लाख रूपये)।

2-01 अदद बोलेरो नं0.न्च्83।क्1025 (कूट रचित नम्बर) ब्ळ 17 क् 0357 (वास्तविक नम्बर)।

3-02 अदद मोटर साइकिल।

4-04 अदद मोबाइल फोन।

5-01 अदद आधार कार्ड।

6-01 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड।

7-नकद 1,02,350/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

दिनांक 31.07.2023 समय 20.30 बजे, इमामी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम के पास, थाना रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी।  

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः-31.07.2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व भौतिक सूचना के आधार पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी, इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप बोलेरो नं0 न्च्83।क्1025 से लाकर इमामी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम के पास मौजूद है तथा गांजे को बेचने की फिराक में है यदि जल्दी की जाये जो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए, उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, मु0आरक्षी हबीब सिद्दीकी, मु0आरक्षी अभिषेक मिश्रा, मु0आरक्षी पंकज तिवारी, मु0आरक्षी पुनीत कुमार पाण्डेय मय वाहन सरकारी चालक रविकान्त की एक टीम मुखबिर के बताये स्थान होटल दक्षित इन (भ्क्प्) के निकट इमामी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम के पास पहुंचकर, मुखबिर की निषादेही पर एकबारगी दबिष देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बारामदगी हुयी।                                            

       गिरफ्तारी किये गये चारों व्यक्तियों से पूँछताछ की गयी तो बोलेरो चालक सतिराम उपरोक्त ने बताया कि हम लोेगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये उडीसा से लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में ऊँचें दामों में बेचते है। गांजे की बड़ी खेप पकडे़ जाने पर काफी क्षति होती थी इसलिए अब छोटे वाहनों में विशेष कैविटी बनाकर कम मात्रा में गांजा लाया जाता है। पुलिस को धोखा देने के आशय से बोलेरो की छत में एक विशेष कैविटी बनवायी गयी है, जिसके अन्दर गांजा लदा है धोखा देने के लिये ही राज्यवार बोलेरो का नम्बर प्लेट भी बदल देते है। यह गांजा हनुमान यादव पुत्र कृष्णदेव यादव निवासी मरहट निरंजनपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर का है, जिनके कहने पर मेरे साथ गये गुड्डू यादव के द्वारा उड़ीसा राज्य से लाया गया है। गुड्डू आप लोगांे को देखकर फरार हो गया। पकड़े गये अन्य 03 व्यक्तियों आसित कुमार पाण्डेय, अमित सिंह व अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि हम तीनों लोग मूल रूप से सीजर एजेन्ट (फाइनेंस किये गये वाहनों की किस्त जमा न कर पाने पर वाहन स्वामी से वाहन खिचवाकर सीज किये जाने का कार्य) का कार्य करते है लेकिन इसके साथ अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर गांजे को कम दामों में क्रय कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है। आज भी हम लोग इस गांजे को स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पूँछताछ पर पकड़े गये व्यक्ति आसित कुमार पाण्डेय, अमित सिंह, अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि साहब हमारे पास से बरामद रूपयों से ही हम लोग आज सतिराम यादव से गांजा खरीदकर ले जाने वाले थे जिसे स्थानीय बाजार में बेंचकर मोटा मुनाफा कमाते लेकिन आप लोगों ने हमे पकड़ लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0-226/2023 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad