शामली (मानवी मीडिया) नकली नोट प्रकरण में प्रतिदिन पुलिस और एसटीएफ की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि एक ही सीरिज के कई नोट मिलने पर इस मामले का खुलासा हो पाया। अब जांच में आया है कि वैसे तो गिरोह के सदस्य पिछले काफी समय से नकली नोट को खपाने में लगे हुए थे, मगर पिछले करीब छह माह से शामली के अलावा मेरठ, बागपत, बिजनौर और अन्य जिलों में 50 से लेकर 100 के नकली नोटों को दुकानों से लेकर अन्य स्थानों पर खपाया जा रहा था।
यही नहीं, जांच में सामने आया है कि हाल ही में उक्त नोटों को किसी मशीन से छापा गया है। अब छापा कहां और किसने है? इसका पता लगाने में जांच एजेंसियां जुट गई हैं। एसपी अभिषेक के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों ने फरार चल रहे गिरोह के सरगना समेत अन्य की तलाश में मेरठ, बागपत, शामली और अन्य स्थानों पर दबिश दी, मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी।