नकली नोटों का सच : STF की जांच में खुले बड़े राज, कई जिलों से जुड़े तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 5, 2023

नकली नोटों का सच : STF की जांच में खुले बड़े राज, कई जिलों से जुड़े तार


शामली (मानवी मीडिया नकली नोट प्रकरण में प्रतिदिन पुलिस और एसटीएफ की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि एक ही सीरिज के कई नोट मिलने पर इस मामले का खुलासा हो पाया। अब जांच में आया है कि वैसे तो गिरोह के सदस्य पिछले काफी समय से नकली नोट को खपाने में लगे हुए थे, मगर पिछले करीब छह माह से शामली के अलावा मेरठ, बागपत, बिजनौर और अन्य जिलों में 50 से लेकर 100 के नकली नोटों को दुकानों से लेकर अन्य स्थानों पर खपाया जा रहा था।

यही नहीं, जांच में सामने आया है कि हाल ही में उक्त नोटों को किसी मशीन से छापा गया है। अब छापा कहां और किसने है? इसका पता लगाने में जांच एजेंसियां जुट गई हैं। एसपी अभिषेक के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों ने फरार चल रहे गिरोह के सरगना समेत अन्य की तलाश में मेरठ, बागपत, शामली और अन्य स्थानों पर दबिश दी, मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी।

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्यों ने शामली, बागपत, और मेरठ के कई स्थानों पर 50 और 100 के नकली नोट खपाए हैं। 100 और 50 के ही नोटों को इसलिए इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि इन पर काेई शक नहीं करता, जबकि 500 के नोट में पकड़े जाने का डर रहता है।

Post Top Ad