लखनऊ में IAS-PCS की निशुल्क कोचिंग करवाता है उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2023

लखनऊ में IAS-PCS की निशुल्क कोचिंग करवाता है उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान

 Civil Service Free Coaching Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan (4)

लखनऊ : (मानवी मीडिया सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान निशुल्क कोचिंग की सुविधा दे रहा है। जिसको लेकर संस्कृत संस्थान अक्टूबर माह से निशुल्क कोचिंग की कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। निशुल्क कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी गई है। ऐसे में सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


निशुल्क कोचिंग में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस कायक्रम की शुरुआत संस्कृत साहित्य को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए की गयी है।

निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ शिलवंत सिंह ने बताया कि इस कोचिंग में अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के साथ संस्कृत की कक्षाएं होती है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को हर माह 3000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृत विषय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी 01 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से www.upsanskritsansthananm.in या www.upsscivil.in पर जमा करना होगा। इसके बाद सितंबर माह में आवेदन किए गए अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार होगा।



Post Top Ad