# चीन ने फिर लिया भारत से पंगा, G20 बैठक से पहले जारी किया नया मानचित्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 29, 2023

# चीन ने फिर लिया भारत से पंगा, G20 बैठक से पहले जारी किया नया मानचित्र


(
मानवी मीडिया) : 
भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले चीन ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाते हुए भारत से पंगे लेना शुरू कर दिया है. चीन ने फिर दूसरे की जमीन को कब्जाने वाली मानसिकता को दुनिया सामने दिखाया है. 

दरअसल चीन ने सोमवार को अपना एक आधिकारिक नक्शा जारी किया है. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीने के जारी किए गए नक्शे में भारत के लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उसने दक्षिण चीन सागर में मौजूद टापुओं पर भी अपना दावा पेश किया है.

ग्लोब्ल मीडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर नए नक्शे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “चीन के मानक मानचित्र का 2023 संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा होस्ट की गई मानक मानचित्र सेवा की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया. यह मानचित्र चीन और विश्व के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की रेखांकन विधि के आधार पर संकलित किया गया है.

कुछ समय पहले ही दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात एक दूसरे से हुई थी. 

इस मुलाकात को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि चीन ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नई चाल चल दी. उसने आधिकारिक मानक मानचित्र’ के नाम पर नया मैप लॉन्च किया, जिसमें भारत के कई क्षेत्रों को गलत तरीक से अपने नक्शे में दिखाया है.

Post Top Ad