# विधायक बन फर्जी DIG दोस्त संग ठगी करने वाला अरेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 23, 2023

# विधायक बन फर्जी DIG दोस्त संग ठगी करने वाला अरेस्ट


लखनऊ : (मानवी मीडिया विधायक बनकर ठगने वाले युवक और उसके दोस्त को पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया है। वो अपने साथी फर्जी DIG के साथ मिलकर लोगों को फंसाता था। फिर एडंवास के नाम पर मामूली रकम देकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेता था।

ये दोनों इनोवा पर लाल-नीली बत्ती और फार्च्यूनर पर भाजपा विधायक का झंडा लगाकर चलते थे। ताकि किसी को इन पर शक न हो। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने 12 किसानों की जमीन हड़प ली। जब सौदा तय नहीं होता था, तो पैसा लौटाने के नाम पर चिल्ड्रन बैंक के पैसे वीडियो कॉल पर दिखा कर कई महीनों तक टकराते थे।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया,"पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से 2019 से वांछित चल रहे आरोपी शैलेन्द्र कुमार और रविन्द्र कुमार पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी गाड़ी से पुलिस की पी-कैप, बैरेट कैप और डीजी रैंक के अधिकारी के परिचयपत्र के साथ अन्य पुलिस संबंधी प्रपत्र व सामग्री बरामद हुई।"

"पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि दोनों रियल स्टेट का काम करते हैं। बुजुर्ग किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए चिल्ड्रेन बैंक वाली 2000 की नोट दिखाकर सौदा तय करते। लोगों को विश्वास दिलाने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी और विधायक बताते थे।

"गाड़ी पर लाल बत्ती और पार्टी का झंडा देखकर लोग जल्दी विश्वास भी कर लेते थे। मूल रूप से सुलतानपुर के पसयीपुर का रहने वाले शैलेंद्र और रविंद्र आशियाना के आम्रपाली विहार निवासी नवीन दूबे के घर पर रविंद्र के साथ किराए पर रहता है।"

Post Top Ad