नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग के लिए रवाना होंगे. तीन बार के वर्चुअल मीटिंग के बाद ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) की ये पहली इन पर्सन मीटिंग है. 22 तारीख़ को पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में हिस्सा लेंगे. ये क्लोज डोर मीटिंग है. 23 तारीख़ को वो ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे. ये दो सेशन में होगा.
वहीं 24 तारीख़ को पीएम ब्रिक्स अफ़्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस में हिस्सा लेंगे. 24 तारीख की मीटिंग में ग्लोबल साउथ एक अहम विषय होगा. भारत से एक बिजनेस डेलीगेशन भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है.
पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस जाएंगे, जहां उनकी मुलाक़ात ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से होगी. 1983 में इंदिरा गांधी के बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ग्रीस दौरा होगा. ग्रीस में पीएम टॉम्ब आफ़ अननोन सोर्जर्स जाएंगे, बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे और भारतीय समुदाय से भी मुलाक़ात करेंगे. इस दौरे में दोनों देश ट्रेड, इंफ्रास्ट्रकचर डेवलमेंट, एनर्जी, शिप बिल्डिंग जैसे अहम मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने लिए बातचीत करेंगे.