(मानवी मीडिया) : जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में तैयारिया जोरों पर है. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने रिक्शा की सवारी की और आगामी G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया.
दिल्ली के अंदर चल रही जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय रिक्शा पर सवार हो तैयारियों का जायजा लेने निकल पड़े. उन्होंने चांदनी चौक और टाउन हॉल का निरीक्षण किया. टाउन हॉल की मरम्मत दिल्ली नगर निगम द्वारा करायी गई है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चांदनी चौक के अंदर कराए गए पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि G-20 समिट को ध्यान में रखते हुए इसे खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा. वहीं दोनों ने मिर्जा गालिब की हवेली का भी निरीक्षण किया.
G-20 पार्क का किया निरीक्षण
शाम को समय दोनों कैलाश पार्ट-2 पहुंचे. यहां मंत्री सौरभ भारद्वाज और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एम ब्लॉक मार्केट के पास स्थित G-20 पार्क का निरीक्षण किया. यहां पर पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए को रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं.