वाराणसी : (मानवी मीडिया) नगवां में सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर खड़ा कर वीडियो बनवाने वाले सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव नामित किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को इस बाबत पत्र जारी किया।
अजय फौजी को सयुस का प्रदेश महासचिव बनाए जाने का जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने स्वागत किया है। कहा कि इससे पार्टी को युवाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी। बताया कि अजय फौजी युवाओं की समस्या को लेकर मुखर रहते हैं। पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपे जाने से समाजवादी युवजन सभा में उत्साह है। पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूजा यादव, संतोष यादव, शमीम अंसारी समेत कई लोगों ने अजय फौजी को बधाई दी।
बीते नौ जुलाई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिखा कि टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात है। नगर निगम व पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। सिरगोवर्धनपुर निवासी सपा नेता अजय फौजी ने 500 रुपये के टमाटर खरीदवाए, फिर दुकानदार को हटाकर खुद बैठ गए और उसके सामने दो बाउंसर खड़े कर दिए।