सदन में विपक्षी सांसदों के हंगामे से नाराज हुए ओम बिरला, बोले- ‘नहीं आऊंगा लोकसभा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 2, 2023

सदन में विपक्षी सांसदों के हंगामे से नाराज हुए ओम बिरला, बोले- ‘नहीं आऊंगा लोकसभा


मणिपुर 
(मानवी मीडिया) : संसद का मानसून सत्र चल रहा है, विपक्षी सांसद मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष के हंगामें के कारण सदन का काम लगातार बाधित हो रहा है। 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जब तक आप लोगों को व्यवहार ठीक नहीं होता मैं लोकसभा में नहीं आऊंगा।

स्टोरी में आगे पढ़ें

  • सदन में सांसदों के व्यवहार से नाराज स्पीकर ओम बिरला
  • ओम बिरला ने सासंदों के हंगामें पर जताई नाराजगी
  • 'जब तक आचरण में सुधार नहीं होता, सदम में नहीं आऊंगा'

सूत्रों के मुताबिक, सदन में हो रहे हंगामे से संसद का कामकाज बाधित हो रहा है। संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे से स्पीकर ओम बिरला आहत हैं। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है, 

सदन के सुचारू रूप से चलाना हम सभी सामूहिक जिम्मेदारी है। लेकिन कुछ सांसदों का व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है, जब तक उसमें सुधार नहीं होता वो सदन में नहीं आएंगे। 

सांसदों के व्यवहार से नाराज स्पीकर ओम बिरला

संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन एक भी दिन संसद सुचारू रुप से नहीं चल पाई है। पहले मणिपुर और अब दिल्ली सेवा बिल के मुद्दे पर संसद में गतिरोध लगातार जारी है। 

संसद का कीमती समय बर्बाद हो रहा है, जनता से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। समय की बर्बादी और लगातार हंगामे पर ओम बिरला ने नाराजगी जताई है। 

Post Top Ad