लखनऊ : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को बीते तीन साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। इस राशि का भुगतान कराने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने एनएचएम के मिशन निदेशक को पत्र लिखा है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत कामकाजी महिलाओं की मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा, उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार के लिए काम होता है। काम करने वाली गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे के पोषण के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देती है।
इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उसका लाभ दिलाने के लिए आशा संगिनी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोससे मैनेजर, सिटी कम्युनिटी प्रोससे मैनेजर जैसे तमाम लोग लगे रहते हैं। इनके लिए भी सरकार ने प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था कर रखी है। प्रोत्साहन राशि कार्य के हिसाब से दी जाती है।
वह प्रोत्साहन राशि 10 रूपये से लेकर 45 रूपये तक होती है। सबके लिए प्रोत्साहन राशि अलग हो सकती है, लेकिन इस प्रोत्साहन राशि का भुगतान तीन वर्ष से नहीं हो सका है। जिससे काम करने वाले कर्मियों में निराशा है। खास कर आशा संगिनी को कार्य के लिए महज यह प्रोत्साहन राशि ही मिलती है।