कांग्रेस की महिला विधायक पर चाकू से जानलेवा हमला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 21, 2023

कांग्रेस की महिला विधायक पर चाकू से जानलेवा हमला


छत्तीसगढ़ : (
मानवी मीडिया कांग्रेस की महिला विधायक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी शख्स ने उन्हें चाकू से मारने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में आरोपी ने विधायक पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गईं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

यह घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधारा गांव की है. खुजी सीट से विधायक छन्नी चंदू साहू एक समारोह में भाग लेने आयी थीं. इस दौरान नशे में एक शख्स कई लोगों के बीच उन पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है उसकी पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, साहू मंच पर थीं तभी कथित रूप से नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने चाकू से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया, ‘‘साहू की कलाई पर चोट आयी है और उनका छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया जा रहा है.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स के हमले में महिला विधायक को कलाई में चोट आई है. दरअसल यहां खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे. तभी नशेबाज शख्स ने भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों के बीच में उनपर चाकू से हमला बोल दिया. 

इस दौरान मौके पर मौजूद पीएसओ (PSO) और सुरक्षाकर्मियों ने शराबी को पकड़ लिया और उसे वहां से बाहर लेकर गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से ही वहां हड़कंप मच गया और विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Post Top Ad